पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तिरंगा राखी प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना, भारतीय तिरंगे के महत्व को समझाना तथा रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में बीएससी, बीकॉम की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और विभिन्न प्रकार की तिरंगा राखियाँ बनाईं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय प्रतीकों और तिरंगे के रंगों का सुंदर समन्वय तिरंगा राखी में देखने को मिला। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सचिन गिहार ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में रचनात्मकता और राष्ट्रप्रेम दोनों को विकसित करने का म...