दुमका, जुलाई 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दुमका के विद्यालय परिवार द्वारा शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि उत्कृष्ट ज्ञान अर्जित करना जीवन का असली कीमती धन है। जबकि ज्ञानवान व्यक्ति द्वारा जरूरत मंद व्यक्तियों को ज्ञान प्रदान कर ज्ञानवान बनाना जीवन का असली दान है। कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपार संभावनाएं एवं अनेक रास्ते हैं, जरूरत है उचित रास्ते का चयन कर उस रास्ते पर अनुशासित तरीके से ईमानदारी पूर्वक बढ़ना। कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अभी रुकना नहीं है बल्कि और भी ज्यादा उत्कृष्ट प्रदर्शन करना ...