देवघर, अगस्त 29 -- देवघर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान की ओर से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विवेकानंद खेल प्रतिभा पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब के छात्र आयुष संतोषी को हैंडबॉल, संत अलफोंसा स्कूल दर्दमारा बांका बिहार की छात्रा लाडली रोज को बैडमिंटन, दहिजीर मोहनपुर निवासी राज कुमार को क्रिकेट, परफेक्शन आईएएस कोचिंग सेंटर पटना बिहार की छात्रा प्रियंका कुमारी को शतरंज, संत जेवियर्स हाई स्कूल देवघर की छात्रा सृष्टि सुमन को बैडमिंटन खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने के लिए विवेकानंद खेल प्रतिभा पुरस्कार-2025 की मानद उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह पुरस्कार आगामी 7 सितंबर को होटल न्यू ग्रैंड के सभागार में...