अंबेडकर नगर, सितम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। बीएसए कार्यालय में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्य वाले शिक्षक सम्मानित हुए। सम्मान हर ब्लाक एक एक शिक्षक का हुआ। प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया। सम्मानित होने वालों में एक एक शिक्षक शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर, टांडा, टांडा नगर, कटेहरी, भीटी, बसखारी, रामनगर, भियांव, जहांगीरगंज और जलालपुर के शामिल रहे। सम्मान शिक्षक और शिक्षिका क्रमश: रिंकु द्विवेदी, सिद्धार्थ कुमार पांडेय, दीन दयाल सिंह, लालजी वर्मा, व्यास मुनि, खदीमा खातून, सुशील कुमार सिंह, पूजा चतुर्वेदी, खुशबू अनुराधा सिंह और प्रियंका का हुआ। वहीं राज्यपाल राज्य शिक्षक पुरस्कार से चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़िया चितौना के प्रभारी राम पलट सिंह लखनऊ में सम्म...