बलिया, दिसम्बर 26 -- बलिया, संवाददाता। वीर बाल दिवस पर शुक्रवार को जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। शहर के आम्बेडकर नगर (जगदीशपुर) स्थित संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों के बीच मिठाई, चॉकलेट और नमकीन बांटा गया। सीए बलजीत सिंह के सौजन्य से बच्चों के बैठने के लिए आठ बेंच-टेबल का सहयोग किया गया। मुख्य अतिथि नगर प्रचारक प्रवीण, विशिष्ट अतिथि नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, विद्यालय के अध्यक्ष छट्ठू लाल, नगर कार्यवाह मारुति नन्दन ने भारत माता तथा गुरु गोविंद सिंह व उनके चारों वीर पुत्रों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य उमाशंकर ने यह दिवस सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबज़ादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय शौर्य, बलिदान और...