मऊ, सितम्बर 19 -- मऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में जनपद स्तर पर अपने विद्यालय में बच्चों का नामांकन, उपस्थिति बढ़ाने, नवाचार करने तथा गुणवत्ता संवर्द्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सीडीओ प्रशांत नागर ने विकास भवन के सभागार में गुरुवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीडीओ ने कहा कि आप स्वयं नई-नई तकनीकी बारीकियों से परिचित होकर बच्चों को भी अत्याधुनिक गतिविधियों से लैस करें। सीडीओ ने कहा कि बच्चों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का दायित्व शिक्षकों पर है, आप बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। यह सम्मान आपको उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए जा रहे हैं। आप बच्चों को भी उत्कृष्ट बनाने का प्रयास करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने कहा कि आप अच्छा कार्य कर रहे हैं, किन्तु इसमें और गुणात्मक वृद्धि की आवश्...