शाहजहांपुर, मार्च 4 -- राजस्व वसूली में लगातार शीर्ष स्थान प्राप्त करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने पर शाहजहांपुर सीआईटी कृष्ण कांत को मुरादाबाद डिवीजन में सम्मानित किया गया है। करीब दो साल से लगातार शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से सद्व्यवहार तथा सभी टीटीई को रोस्टर अनुसार कार्य करने और राजस्व वसूली में अग्रणी रहने के साथ अधिकारियों के निरीक्षण में सब कुछ सही मिलने पर सीआईटी को पूरे मुरादाबाद मंडल में पत्र देकर सम्मानित किया गया है। मुरादाबाद में उन्हें उत्कृट सेवा पुरस्कार सम्मान पत्र मुरादाबाद डिवीजन के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश ने देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर जिले के सीआईटी द्वारा लगातार उत्कृष्ट कार्य किया जाता रहा है। वहीं पूरे मुरादाबाद मंडल में अकेले सम्मानित होने पर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के...