बिजनौर, अक्टूबर 12 -- डीएम जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में शनिवार को राष्ट्रीय गोकुल मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षित मैत्री को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। कृषि विभाग द्वारा नामित किये गये 10 किसानों को उन्नत किस्म के बीज नि:शुल्क वितरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा, नई दिल्ली में पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ एवं कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में किया गया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिका...