मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुरक्षित बनाने में उत्कृष्ट कार्य कराने वाले 57 पुलिसकर्मियों को रविवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने अपने कार्यालय में सभी सिपाहियों को सम्मानित किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। सिटी एसपी ने कहा कि यह सम्मान उन पुलिसकर्मियों को दिया गया है, जिन्होंने न केवल यातायात नियंत्रण और सड़क सुरक्षा जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रभावी यातायात प्रबंधन में भी सराहनीय कार्य किया। बताया कि इस तरह के प्रयासों से न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि आम जनता को सुरक्षित और व्यवस्थित परिवहन की सुविधा भी मिलेगी। सिटी एसपी ने इ...