लोहरदगा, मार्च 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सिविल सर्जन डा शंभू नाथ चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को किस्को प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। जिसमें जिला सर्विलेंस कार्यालय लोहरदगा द्वारा वर्ष 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रथम स्थान स्वास्थ्य उपकेंद्र मक्का, द्वितीय स्थान स्वास्थ्य उप केंद्र पाखर और तृतीय स्थान स्वास्थ्य उपकेंद्र हेसापीढ़ी के कर्मियों को सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डा शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि आईडीएसपी से इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफारमेशन के माध्यम से सभी जिला में बीमारियों की रिपोर्टिंग एएनएम के द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में फैली बीमारियों की रिपोर्टिंग आईडीएसपी के पोर्टल पर फीड होता है। इंटीग्रेटेड हेल्...