चतरा, अगस्त 16 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद को 15 अगस्त पर चतरा डीसी कृति श्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य को लेकर सम्मानित किया गया। श्री प्रसाद अपने क्षेत्र में बेहतर से बेहतर विकास कार्य को अमली जामा पहनाने में लगे हुए हैं। इन्होंने बिरहोर बस्तियों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। साथ ही अबूवा आवास, इंदिरा आवास की योग्य लाभुकों को आवास देने के साथ उसे पूरा कराने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। श्री प्रसाद विकास कार्यों के अलावा शिक्षण व्यवस्था पर भी ध्यान दे रहे हैं। इन दिनों एसडीओ सनी राज द्वारा सिमरिया हाई स्कूल के कोऑर्डिनेटर का दायित्व देकर जिम्मेवारी बढ़ा दी गई है। देखरेख करने के कारण यहां पर शिक्षा में अमूल चूल परिवर्तन हुआ है । वहीं बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा में तैयारी के लिए अनुमंडलीय स्...