बलरामपुर, अप्रैल 23 -- तुलसीपुर, संवाददाता। ब्राइट फ्यूचर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड में तैनात एचडी महताब खान ने संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता राज किशोर को पल्सर गाड़ी देते हुए सम्मानित किया है। तुलसीपुर नगर के एमडीएस रिसोर्ट सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन संस्था द्वारा किया गया। इसमें कंपनी द्वारा बनाए गए खाद्य सामग्री एवं दावाओं की क्षेत्र में भी अधिक बिक्री कर कंपनी को लाभ देने वाले सीनियर कार्यकर्ता राज किशोर को पल्सर गाड़ी, अजय बरनवाल को होम थिएटर, संस्कार व मंटू सिंह को माइक्रोवेव, निरंकार पांडेय, मोहम्मद उमर खान को होम थिएटर, जावेद आलम को हॉटपोर, भुलाई प्रजापति को हार्डपोर, भानु जायसवाल को होम थिएटर देकर सम्मानित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...