लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत जिले में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान देने पर गोला कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक अपूर्वा शर्मा को सम्मानित किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में डीएम और एसपी ने अपूर्वा शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर कर सम्मानित किया और उनके कार्य की सराहना की। अधिकारियों ने कहा कि अपूर्वा शर्मा जैसी महिला अधिकारी समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा हैं। वे न केवल कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ कर रही हैं, बल्कि नारी सुरक्षा और जागरूकता में भी प्रभावशाली योगदान दे रही हैं। उपनिरीक्षक अपूर्वा शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह महिलाओं के आत्मबल और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक क्रांति है। उन्होंने जिले क...