हाजीपुर, अप्रैल 9 -- हाजीपुर। एक प्रतिनिधि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ओपीडी, जन आरोग्य समिति का गठन और दवा की उपलब्धता बेहतर चिकित्सा सुविधा में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के जिला योजना समन्वयक विकास कुमार एवं सदर अस्पताल प्रबंधक तनवीर कौसर को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र में कहा कि जिस समर्पण, सेवा भावना और निष्ठा के साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ओपीडी, जन आरोग्य समिति का गठन, डाग्योनोस्टिक सेवा उपलब्ध कराने में आपने सराहनीय कार्य किया है। आपके इस मेहनत व समर्पण ने बहुत परिवारों की जीवन को सरल बना रहा है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना किया है एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...