फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- कंपिल, संवाददाता फतेहगढ़ मंडल के डाक अधीक्षक डीबी पांडेय व निरीक्षक अंकित द्विवेदी ने कस्बे के उपडाकघर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से डाकघर में खाता व बीमा पॉलिसी खुलवाने की अपील की। बिलसड़ी के शाखा डाकपाल राहुल ने बताया कि डाक विभाग का जीवन बीमा सुरक्षित और लाभकारी है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि भारत के किसी भी हिस्से से जमा और निकासी की सुविधा मिलती है। सम्मान समारोह के दौरान उपडाकघर के कर्मचारी सहित कई लोग मौजूद रहे। मंडल डाक अधीक्षक ने भरोसा जताया कि कर्मचारी इसी तरह सेवा भाव से काम करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...