घाटशिला, सितम्बर 10 -- गालूडीह। घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत के मुखिया मिर्जा हांसदा एवं घाटशिला पंचायत के मुखिया प्रफुल्य चंद्र हांसदा को मंगलवार को जिला स्तरीय प्रसार कार्यालय में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मुखिया मिर्जा हांसदा को यह सम्मान हेंदलजुड़ी गांव में स्वच्छता एवं हरित पंचायत योजना में उत्कृष कार्य करने के लिए व घाटशिला पंचायत में मुखिया प्रफुल्य हांसदा को महिला हितैषी कार्य में उत्कृष्ट भूमिका निभाने को लेकर सम्मान मिला। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र जिला पार्षद अध्यक्ष बारी मुर्मू एवं उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में हेंदलजुड़ी पंचायत के मुखिया मिर्जा हांसदा एवं घाटशिला के प्रफुल्य चंद्र हांसदा को सम्मानित किया गया। दोनों मुखिया...