धनबाद, नवम्बर 16 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। सहकारिता विकास में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं योगदान के लिए गोविंदपुर पैक्स को सहकारिता एवं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य स्थापना दिवस पर शनिवार को रांची में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। पैक्स प्रबंधक कंसारी चंद्र दास और व्यापार मंडल प्रतिनिधि गुलजार महतो को सहकारिता विभाग की ओर से 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर मंत्री ने सम्मानित किया। गोविंदपुर पैक्स की उपलब्धि पर जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश यादव, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजीत सिंह तथा मुखिया झूमा मुखर्जी एवं ममता देवी ने प्रसन्नता जताई है तथा इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करते रहने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...