समस्तीपुर, अगस्त 13 -- हसनपुर। प्रखंड के औरा पंचायत की मुखिया अंकिता झा को जल शक्ति अभियान के अंतर्गत कैच द रेन योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सम्मानित किया जाएगा। बताया जाता है कि जल शक्ति अभियान कैच द रेन में बेहतर कार्य करने के लिए पूरे देश से 100 मुखिया का चुनाव किया गया है। इसमें समस्तीपुर जिला से दो मुखिया का चयन हुआ है। औरा पंचायत की मुखिया अंकिता झा ने पिछले तीन साल में 70000 वृक्ष लगाया, वर्षा जल संग्रह के लिए 21 पोखर का निर्माण कराया। सभी सरकारी भवन पर वर्षा जल संग्रह के लिए टैंक और रिचार्ज पिट का निर्माण कराया। चापाकल और कुआं के पास सोकपिट का निर्माण कराया साथ ही कुआं का जीर्णोद्धार कराया। मुखिया अंकिता झा को 14 अगस्त को नई दिल्ली में देश भर के 100 मुखिया के साथ सम्मानित क...