उन्नाव, नवम्बर 17 -- उन्नाव। ऑल टीचर्स/एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में अटेवा शाखा उन्नाव में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला अध्यक्ष अर्पित मिश्रा, महामंत्री राजकरन, जिला प्रवक्ता सौरभ राज भारती, अम्बरीश कुमार, प्रदीप यादव को सम्मानित किया गया। प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सभी पदाधिकारियों को सम्मानित कर शिक्षक कर्मचारियों के हित में काम करते रहने को जोश भरा। सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षकों से 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में भारी संख्या में हिस्सा लेने का आह्वान किया। बताया कि शिक्षक और कर्मचारियों की समस्याओं को उठाने में उन्नाव प्रदेश की टॉप-10 सूची में शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...