बलरामपुर, जनवरी 29 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के बुनियादी शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को बेसिक शिक्षा कार्यालय में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान बीएसए ने आदर्श शिक्षक सम्मान 2025 के रूप में 30 अध्यापकों को दिया है। इनमें नगर क्षेत्र के तीन व नौ विकासखंड के 27 अध्यापक शामिल हैं। आदर्श शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है। बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में स्थापित रिसोर्स केंद्र के सभागार बुनियादी शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के 30 शिक्षकों को आदर्श शिक्षक सम्मान 2025 से नवाजा गया है। इनमें नगर क्षेत्र से प्रधानाध्यापिका स्वाति श्रीवास्तव, शबीना बानो एवं मनोरमा जायसवाल शामिल हैं। इसी क्रम में पचपेड़वा शिक्षा क्षेत्र से सहायक अध्यापक कृष्ण बहा...