रुद्रपुर, मई 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को थाने में आने वाले किसी भी व्यक्ति से तू या तुम का प्रयोग नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जगह आप का प्रयोग करें। वहीं अधिकारियों को पीड़ित और अपराधियों के बीच अंतर करना सीखने की हिदायत दी है। इस दौरान 15 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रविवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान एसएसपी ने जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों को यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निदेश दिए। कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करें। नशे और साइब...