हाथरस, सितम्बर 6 -- हाथरस। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के चौदह शिक्षक व शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक व शिक्षा महकमे के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं प्राथमिक विद्यालय धाधऊ के हेड मास्टर को लखनऊ में राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि,विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर,विधायक सिकंद्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा,विधायक सादाबाद प्रदीप सिंह,जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने सयुक्त रूप से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के छवि चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। डीएम,सीडीओ व परियोजना निदेशक ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत बुके भेंटकर किया तथा कार्यक्रम क...