प्रयागराज, अगस्त 10 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में रविवार को जिला पंचायत कार्यालय हाल में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल विधानसभा सत्र के कारण शामिल नहीं हो सके। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से आयोजन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ फूलपुर विधायक दीपक पटेल और शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने दीप प्रज्ज्वलन और केक काटकर किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 101 शिक्षकों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, पूर्व सांसद नगेंद्र सिंह पटेल, अपना दल के राष्ट्रीय सचिव रामजी सिंह पटेल, डॉ. ...