सीतापुर, नवम्बर 10 -- महमूदाबाद, संवाददाता। मन में दृढ़ता से लिया गया संकल्प अवश्य पूरा होता है। स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण बच्चों को संस्कारवान बनाने व स्वस्थ्य समाज के निर्माण में कारगर साबित हो रहा है। यह बातें वरिष्ठ समाजसेवी आरजे वर्मा ने मां संकटा देवी धाम के विशाल सत्संग भवन में सीता इंटर कालेज जूनियर वर्ग के चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मौजूद प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कही। जिला मुख्यायुक्त स्काउट-गाइड आरके वाजपेयी ने कहा कि स्काउटिंग, गाइडिंग हमें स्वावलंबी, प्रकृति और पर्यावरण प्रेमी बनाती है। हमारे अंदर नेतृत्व की क्षमता, अनुशासन, विश्वसनीयता, संस्कारों का निर्माण करने के साथ हमें देशभक्तिपूर्ण , जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। समारोह को सहायक जिला कमिश्नर रूपेश ...