मुरादाबाद, जुलाई 6 -- राजपूताना क्षत्रिय सभा द्वारा पृथ्वीराज चौहान जयंती के उपलक्ष्य में पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में समाज के मेधावी छात्रों और विशिष्ट क्षेत्र में सेवाएं देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद चंद्र विजय सिंह शामिल हुए। एसडीएम इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। समारोह में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए एकजुटता का मुद्दा उठाया। कहा कि, समाज में एकता होनी चाहिए। अभी विभिन्न संगठनों में समाज बंटा हुआ है। साथ ही संगठन के विस्तार के लिए भी अपील की गई। पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर भी वक्ताओं ने प्रकाश डाला। वहीं मेधावी छात्रों समेत पचास से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता पूर्व विधायक मेजर जेपी सिंह ने की...