फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- नूंह। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और संस्थाओं से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक आवेदक अपनी उपलब्धियां और प्रमाण पत्र 20 नवम्बर तक पोर्टल https://award.socialjusticehry.gov.in पर अपलोड कर सकते हैं। पुरस्कार राशि 15 हजार से 50 हजार रुपये तक होगी। उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण और उनके लिए कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...