देहरादून, दिसम्बर 13 -- देहरादून। ह्यूमेन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स इंडिया की ओर से शनिवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वक्ताओं ने स्ट्रीट डॉग्स, पालतू कुत्तों के पंजीकरण, वेक्सीनेशन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सोसायटियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ह्यूमेन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स इंडिया की सामुदायिक सहभागिता की वरिष्ठ प्रबंधक डालिया जैकब ने कहा कि यह उत्सव किसी एक कार्यक्रम का नहीं, बल्कि स्वयं समुदाय द्वारा स्वयं आगे बढ़कर नेतृत्व संभालने का उत्सव है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि लोगों की सोच में उल्लेखनीय बदलाव आया है। क्योंकि वह अब आवारा कुत्तों को समस्या नहीं मानते बल्कि उन्हें साझा सामुदायिक जि...