प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज। रोटरी इलाहाबाद एलीट की ओर से रविवार को इंटर-सिटी कार्यक्रम 'प्रभाव का आयोजन जसवंत विला, बमरौली में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों के रोटेरियन, पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। शुभारंभ पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिंदु सिंह, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निलेश कुमार अग्रवाल तथा मुख्य वक्ता अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह (टीवी धारावाहिक महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य) ने दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान से किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आशुतोष अग्रवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व समाजसेवा में रोटरी की उपलब्धियों को रेखांकित किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोटेरियन्स को सम्मानित किया। रोटरी इलाहाबाद एलीट की पहल 'रोशनी के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को साइकिलें वितरित की गईं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान सम...