कुशीनगर, सितम्बर 7 -- कुशीनगर। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष की भांति व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवार्ड दिया जाएगा। सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाले युवाओं को इस अवार्ड से पुरस्कृत किया जाना है। उन्होंने बताया कि शासनादेश में उल्लिखित राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र जैसे खेलकूद, सामाजिक, पौधरोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना व संचालन, जैविक खेती, सौर्य ऊर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना, पर्यटन, पारम्परिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्म...