लोहरदगा, नवम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मंगलवार को मनरेगा की योजनाओं की जानकारी और प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भंडरा में आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनरेगा कर्मियों, मेट एवं 100 दिनों का कार्य पूर्ण करने वाले मजदूरों को सम्मानित किया गया। बुधवार को ग्रामीण आवास, गुरूवार को जलछाजन तथा शुक्रवार को जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं से जुड़े उत्सव का वृहद आयोजन प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर किया जाएगा। मंगलवार को प्रभात फेरी आयोजित कर लोगों मनरेगा की विशेषताएं और उपब्धियां बतायी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...