बागपत, नवम्बर 29 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के चलते जिला प्रशासन फील्ड से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक सक्रिय है। नोडल अधिकारियों के लगातार गांव-स्तरीय निरीक्षण, बीएलओ की घर-घर पहुंच और स्वीप बागपत एप पर ऑनलाइन सुविधाओं ने इस प्रक्रिया को तेज किया है। जिले के 981 मतदेय स्थलों पर तैनात बीएलओ लगभग सभी मतदाताओं तक गणना प्रपत्र का फॉर्म संग्रहण का काम जोरों पर है। नोडल अधिकारी प्रतिदिन गांवों का निरीक्षण कर रहे हैं। लगातार विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को परिवार सहित जिलाधिकारी के साथ भोजन का निमंत्रण दिया जाएगा। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि यह पुनरीक्षण केवल वोटर लिस्ट अपडेट करने तक सीमित न होकर आने वाले वर्षों की मतदाता पहचान को मजबूत बनाने की भी प्रक्रिया है। यदि किसी क्षेत्र में ...