रामपुर, दिसम्बर 2 -- जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य समय से पूर्व पूर्ण करने वाले 10 बीएलओ ने सोमवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी के साथ दोपहर का भोजन किया। बीएलओ को उनके परिजनों सहित विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इससे पहले डीएम के द्वारा इन बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित भी किया गया था। कार्यक्रम में डीएम-एसपी संग उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने बीएलओ एवं उनके परिजनों का आत्मीय स्वागत किया। प्रशासन की इस आत्मीयता ने उपस्थित सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया। बीएलओ ने इसे अपने जीवन का एक विशेष और यादगार पल बताते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। इस अवसर पर एक बीएलओ अपने छोटे बच्चों के साथ उपस्थित थीं। बच्चों को देखकर जिलाधिकार...