बागपत, मई 28 -- काठा गांव के एन एस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को समर कैंप का शुभारंभ हुआ। जिसमें बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक आनंद चौधरी ने बताया कि समर कैंप एक ऐसा कार्यकम है जो आमतौर पर गर्मियों के दौरान बच्चों लिए आयोजित किया जाता है। जिसमें वे एक साथ खाते व खेलते हैं। इस आनंददायक वातावरण में नई चीजें सीखते है। अपना कौशल विकसित करते हुए सामाजिक बंधन मजबूत करते है। इस कार्यकम में बच्चें खेल, कला, संगीत, नाटक, शैक्षिक कार्यकम में भाग लेते है। आउटडोर गतिविधियों में अपने आप को व्यस्त कर अपना आत्म विश्वास को बढ़ाते है। इस अवसर पर विकांत दीक्षित, विपुल ढाका, संजीव त्यागी, विकास कुमार, चंचल, रामा, श्वेता शर्मा, श्वेता, तनु, आकांशा, मेधा, गीत व आकांक्षा तोमर आदि ने ...