रामपुर, फरवरी 16 -- समाज में लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाए जाने के साथ हर समय की स्थिति पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने वाले पुलिस कर्मियों के उत्कृष्ट कार्यों की सूची बनने लगी है। इसमें जनपद में प्रथम स्थान पाने वाले पुलिस कर्मी की फोटो लगाकर उसके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक की ओर से उसे सम्मानित भी किया जाएगा। विभाग की ओर से शुरू किए गए सराहनीय कार्य से जहां पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ेगा तो वहीं विभाग के लिए वह मिशाल बनेंगे। पुलिस मुख्यालय लखनऊ की ओर से कई साल पहले चलाए गए पुलिस पर्सनल ऑफ माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के साथ उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की रिपोर्ट विभाग के अधिकारियों को भेजी जाती थी। कुछ दिन तक तो यह अ...