रांची, अप्रैल 24 -- खूंटी, संवाददाता। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर खूंटी समाहरणालय के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त लोकेश मिश्रा उपस्थित थे। उन्होंने सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि पंचायती राज लोकतंत्र की नींव है। ग्राम पंचायतों के सशक्त होने से ही देश के ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास संभव है। उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे जनहित में पारदर्शिता और सहभागिता के साथ कार्य करें। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों के उत्कृष्ट कार्यों को भी सराहा गया। रनिया प्रखंड की प्रमुख नेली डहंगा, बनई पंचायत की मुखिया वरदानी कंडुलना और कर्रा प्रखंड के जरिया पंचायत सहायक राहुल कुमार को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया ...