संभल, नवम्बर 26 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन में जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य मे प्रगति हो रही है। विकासखंड असमोली के प्राथमिक विद्यालय रझा के बूथ संख्या 219 तथा बनिया खेड़ा के आंशिक बिलारी के बूथ संख्या 370 को मंगलवार को शत-प्रतिशत डिजिटाइज्ड कर दिया गया। इसको लेकर दोनों भूतों के बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एडीएम प्रदीप वर्मा ने बताया कि असमोली के बूथ संख्या 219 के बीएलओ मूलचंद वर्मा ने सभी 709 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन पूरा किया। वहीं बनिया खेड़ा के बूथ संख्या 370 की बीएलओ रूबी ने 806 मतदाताओं का डिजिटाइज्ड पूरा किया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए संभल तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी रामानुज, डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल व तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह ने बीएलओ मूलचन्द वर्मा को शॉल, पुष्प, पु...