रुडकी, मार्च 5 -- आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद सचिन चौधरी, शुभम चौधरी, विरल, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, उपप्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। इस दौरान पार्षद सचिन चौधरी ने विद्यालय की एनसीसी कैडेट वैष्णवी चौधरी, दीक्षा तोमर, श्लोका शर्मा, अपूर्व गुप्ता को एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अटल टिंकरिगं लैब में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रितिक उप्पल, आर्यन त्यागी को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...