गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति 5.0 के तहत विकास भवन सभागार में जिला पंचायत विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र उपाध्याय एवं परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा की ओर से चार महिला ग्राम प्रधानों में ग्राम फत्तेउल्लापुर की सुनीता देवी, ग्राम मिथुनपार की इतवारी देवी, ग्राम विशुनपुरा पिपरी की बिंदु यादव एवं ग्राम सेमराचक की रानी देवी को अपने-अपने ग्राम सभाओं में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर प्रियंका प्रजापति द्वारा महिलाओं के प्रति हिंसा एवं घरेलू उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। जिला समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने चाइल्डलाइन (1098) के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया क...