गोरखपुर, मई 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता राष्ट्रीय सेवा परिषद व डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को श्रमिक दिवस पखवाड़े पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करते हुए 'वर्तमान प्रदृश्य में आज का मजदूर दिवस विषयक संगोष्ठी भी संपन्न हुई। मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद (बाबू जी) व विश्व हिंदू परिषद के मंत्री ई. संजीत श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में श्रम की महत्ता कभी कम नहीं हो सकती। वहीं अध्यक्षता कर रहे सेंट एंड्रयूज कॉलेज के शिक्षा शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि श्रमिक वर्ग आज भी काफी उपेक्षित है और उनके प्रति उधार नीति अपनाए जाने की जरूरत है। समारोह का संचालन ई. रंजीत कुमार (र...