मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में गुरुवार को उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधिया तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशन 2025 (संशोधित) पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना ने की। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले आर्किटेक्ट को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष कविता मीणा ने आर्किटेक्ट आंचल शर्मा, राधिका बंसल तथा लाइसेंस प्राप्त इंजीनियर श्याम को उनके उत्कृष्ट कार्य, तकनीकी दक्षता और समयबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। आनलाइन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली में इनकी सक्रिय भागीदारी ने प्राधिकरण की डिजिटल एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाया है। इसके साथ ही कार्यशाला में इन्होंने मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को सरल, त्वरित तथा अ...