गुड़गांव, दिसम्बर 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना की ओर से आगामी 25 दिसंबर को साल 2024-2025 में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को गुड गवर्नेंस अवॉर्ड दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर निर्धारित की गई है। डीसी अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के तहत उन अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत कर शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है, जिनके अभिनव, अभ्यास और असाधारण प्रयास पूरे राज्य में बेहतर शासन में योगदान करते हैं। हरियाणा सुशासन पुरस्कार के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, सोसाइटी, विश्वविद्यालय, हरियाणा सरकार के अधीन उपक्रम के सभी पात्र कर्मचारी (रेगुलर या अनुबंधित) अपने-अपने ऑफिस-हेड या विभागाध्यक्ष या संबंधित एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटर...