पीलीभीत, अगस्त 2 -- गांधी प्रेक्षागृह में आकांक्षी ब्लाक पूरनपुर के संपूर्णता सम्मान अभियान समारोह और आकांक्षा हाट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सरकारी विभागों की योजनाओं और उत्पाद के स्टाल लगाए गए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संपूर्णता सम्मान समारोह अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.दलजीत कौर और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नीति आयोग भारत सरकार की ओर से आकांक्षात्मक ब्लाक पूरनपुर को सम्पूर्णता अभियान के दौरान 04 संकेतांक स्वास्थ्य एवं पोषण, 01 संकेतांक कृषि एवं 01 संकेतांक सामाजिक क्षेत्र को संतृप्त किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर ...