लखनऊ, अप्रैल 25 -- लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में कार्यालय के कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 12 महिला कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान डीआरएम कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में ऑन स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें भाग लेने वाले रेल कर्मचारियों के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि पूर्वोंत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ मंडल की अध्यक्षा श्रुति गुप्ता महिला कर्मचारियों और बच्चों को पुरस्कृत किया। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों कुलसुम ज़हरा, अरर्णी कुशवाहा और अनन्या नंदा को बधाई दी। कार्यक्रम में सचिव स्मृति सचान आदि रहीं। रेलवे संरक्षा के लिए बेहतर तालमेल पर जोर लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के संरक्षा विभाग ने चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया...