बुलंदशहर, मई 30 -- विकास भवन के सभागार कक्ष में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को जिला स्तरीय महिला सशक्तीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंक सखी, बीसी सखी विद्युत सखी व स्वच्छता सखियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई। उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के उपायुक्त सूबेदार सिंह ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन सीडीओ निशा ग्रेवाल के निर्देशन में हुआ। उन्होंने जनपद की सभी ग्रामीण गरीब परिवार की महिला से पुरजोर अपील की कि वह सशक्त होने होने के लिए महिला समूह से जुड़े। कार्यक्रम में महिला शक्ति अवार्ड से रीनू, रूपाली, रीना, राजवती, प्रियंका, ड्रोन दीदी हेमलता समेत अन्य को सम्मानित किया गया। सहायक श्रमायुक्त पल्लवी अग्रवाल तथा जिला समाज कल्याण...