पिथौरागढ़, मार्च 5 -- धारचूला। नगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के तहत समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।विकासखंड सभागार में तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित लीला बंगयाल के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष शशि थापा, विशिष्ट अतिथि एसडीएम मनजीत सिंह, भाजपा नेता बेला शर्मा, थाना अध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा, रं महिला फोरम की अध्यक्ष निहारिका गर्ब्याल,बाल विकास परियोजना अधिकारी कृष्ण कुमार ने बारी-बारी से बाल विकास से गीता देवी, कमला देवी, कौशल्या देवी, गंगोत्री कार्की, स्वास्थ्य विभाग से माधवी पंत, सपना राणा, लक्ष्मी भट्ट, दुर्गेश्वरी बोनाल, खंड विकास से बबीता नग्नयाल, मनीषा गुंज्याल, मीनाक्षी भट्ट, पुलिस से निर्मला भट्ट सहित सभासद शकुंतला अगारी, हीरा गुंज्याल सहित 15 महिलाओं...