रामपुर, जुलाई 19 -- विकास कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की पांच ग्राम पंचायत के प्रधानों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पोर्टल पर प्रधानों को नौ थीम पर अपने गांव के विकास का ब्योरा देना होगा। जिले में छह विकास खंडों में 680 ग्राम पंचायतें हैं। पंचायतों को विकास कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना चलाती है। पंचायती राज विभाग के माध्यम से पंचायतों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कराए गए कार्यों के आधार पर पंचायतों को अंकों का निर्धारण होगा। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना मूल्यांकन वर्ष 2024-25 में नौ थीम पर उत्कृष्ट काम करने वाले प्रधानों को मौका दिया जाएगा...