मधुबनी, मार्च 10 -- मधुबनी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रहिका के तीनों सीएलएफ मिथिलाशक्ति, निर्माण एवं विधाता में जीविका दीदियों द्वारा विविध कार्यक्रम यथा रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, संगीत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों को पुरस्कार एव प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार झा, क्षेत्रीय समन्वयक मृदुकान्त इस्सर, सीसी रीना कुमारी, रिंकी कुमारी पिंकी कुमारी गणिता कुमारी रामप्रवेश राय एव अमरजीत कुमार आदि उपस्थित थे। मौके पर जीविका परियोजना के प्रखंड प्रबंधक ने कहा कि जीविका राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिससे ग्रामीण गरीब महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक विकास का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह के विशेष कार्यक्रम महिलाओं के मनोबल को ...