कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- मिशन शक्ति-5.0 के तहत राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, कोईलहा में मंगलवार को मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल और पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारीद्वय ने आशा संजू देवी, रेहाना नसरीन, शशि केसरवानी, किरन शर्मा, मंजू देवी, उमा कुशवाहा, विमला देवी, आरती देवी, निशा, अनूपा, आशा देवी, राजपति, उर्मिला देवी एवं गीता देवी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा संगिनी संध्या देवी, संगीता भारतीय एवं एएनएम खुशनुमा बानो, ज्योति कुमारी व स्वाति मौर्य तथा सीएचओ निहारिका श्रीवास्तव व कोमल सिंह को प्रशस्ति-...