मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- ब्लॉक सभागार मूंढापांडे में महिला एवं बाल विभाग विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से रविवार को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, पंचायत सहायकों और रोजगार सेवकों का सम्मान कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया ,जिसमें कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह मुख्य अतिथि रहे। कुंदरकी विधायक ने ग्रामीण स्तर पर उत्कृष्ट सेवा दे रहे सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों,पंचायत सहायकों और रोजगार सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी को मिष्ठान,उपहार देकर शुभकामनाएं दी। कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां समाज की जड़ तक पहुंच रखने वाली अग्रिम पंक्ति की योद्धा हैं, जिनके प्रयासों से ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में वास्तविक सुधार संभव है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वास्तव में 'हर घर की पहली दुआ और 'गांव...