रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- रुद्रपुर। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। उन्होंने अपराध नियंत्रण, अनुशासन और जनसेवा को प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए थाना प्रभारियों को सक्रिय अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण, मादक पदार्थ बरामदगी और जनसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने कहा कि ईमानदारी और संवेदनशीलता से कार्य करने वाले पुलिसकर्मी पूरी फोर्स के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने साइबर अपराध, मादक पदार्थों की रोकथाम, यातायात प्रबंधन और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना, चौकी ...